Monday, June 3rd, 2024

 सरकारी स्कूल में शराब बनाने की सामग्री जप्त

भिण्ड
 कोरोना काल (Corona Crisis) में बंद पड़े स्कूल (School) को शराब माफिया (Liqueur Mafia) ने अवैध देशी शराब की फैक्ट्री के रूप में तब्दील कर दिया था। हालांकि पुलिस अधीक्षक (Bhind SP) मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत गोरमी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बंद शासकीय मिडिल स्कूल  से शराब बनाने का भारी मात्रा में सामग्री जप्त कर ली है।


गोरमी थाना क्षेत्र के गढ़ी के मिडिल स्कूल से देशी शराब बनाने का सामान मिला है जिसमे स्कूल के कक्ष क्रमांक एक से 50 लीटर ओपी, 100 लीटर देसी मसाला शराब तथा 115 क्वार्टर देसी मसाला और स्कूल के पास रखी करब से 3100 क्वार्टर का खाली बारदाना जप्त किया गया है। यह अवैध शराब बनाने का कारोबार गांव के गोविंद सिंह भदौरिया, करू सिंह भदौरिया व रवि सिंह भदौरिया लंबे समय से कर रहे थे। गोरमी पुलिस (Police) ने तीनों आरोपियों पर अवैध शराब एक्ट की धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज कर तीनों की तलाश की शुरू कर दी है।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 5 =

पाठको की राय